Today – May 9, 2025 9:23 pm
Facebook Twitter Instagram

A1 News Tv

  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
Home उत्तराखंड

कृषि मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए पहले चरण के लगभग 03 लाख पौधों को किया रवाना

News room by News room
July 29, 2023
in उत्तराखंड, देहरादून, सुर्खियां
0
  • Facebook
  • Twitter
  • Email
  • WhatsApp
  • Telegram
  • Facebook Messenger
  • Copy Link

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 29 जुलाई, 2023 को देहरादून में कैप सेलाकुई द्वारा “मिशन दालचीनी, तिमूर और लैमनग्रास” के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए लगभग 3 लाख पौधों को रवाना किया. इस अवसर पर कृषि सचिव कृषि दीपेंद्र चौधरी, कैप निदेशक नृपेंद्र चौहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सगंध फसलों के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पारंपरिक फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसानों द्वारा जो कृषि भूमि छोड़ दी गई है, उस पर सगंध फसलों की खेती शुरू कर किसान अपनी आजीविका बढ़ा सकेंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में दालचीनी तथा सिनमन की पत्तियों के उत्पादन में उत्तराखंड राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. क्योंकि अभी तक दालचीनी का उत्पादन दक्षिण भारत में किया जा रहा है तथा हमारे किसानों द्वारा इसकी केवल पत्तियाँ ही बाजार में बेची जा रही हैं. मंत्री ने कहा कि कैप के वैज्ञानिकों द्वारा सिनमन की एक नई लाइन, जिसकी छाल की गुणवत्ता दालचीनी के समान है, का कृषिकरण कराया जा रहा है. जोकि उत्तराखंड दालचीनी के नाम से बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना सकेगी.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाले तिमूर की भी बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए मिशन मोड में प्रसारित किए जाने की योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में तिमूर बीज की आपूर्ति नेपाल से की जा रही है जबकि उत्तराखंड की जलवायु इसके कृषिकरण के लिए अत्यन्त अनुकूल है. प्रथम चरण में जनपद- पिथौरागढ़ में इसकी रोपाई की जाएगी. जबकि आगामी वर्षों में सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य के अनुकूल जलवायु वाले क्षेत्रों में इस फसल का कृषिकरण कराये जाने की योजना है. उन्होंने कहा कि इसके प्रचार- प्रसार, तकनीकी प्रशिक्षण, प्रसंस्करण एवं बाजार सहयोग आदि के लिए विषाण (पिथौरागढ़) में “तिमूर सेटेलाईट सेन्टर को विकसित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े – मणिपुर हिंसा के पीछे ‘चीन’ का हाथ, पूर्व सेना प्रमुख नरवणे बोले- विद्रोहियों को मिल रही बाहरी मदद

कृषि मंत्री ने कहा कि मिशन दालचीनी एव मिशन तिमूर के व्यापक प्रसार के लिए वर्ष 2023-24 में लगभग 200 हे० क्षेत्रफल में इनकी खेती का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को इनकी उच्चगुणवत्ता युक्त पौध सामग्री कैप में स्थित सगंध फसल उत्कृष्टता केन्द्र, सेलाकुई में तैयार कर उपलब्ध कराई जा रही है. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों में लोकप्रिय फसल लैमनग्रास को भी बड़े पैमानें पर प्रसारित कर रही है. इस फसल की खेती बंजर पडी कृषि भूमि में आसानी से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष 250 हे० क्षेत्रफल में लैमनग्रास की खेती का लक्ष्य रखा गया है, जिसे निःशुल्क पौध योजना तथा मनरेगा कार्यक्रम के तहत प्राप्त किया जाएगा. सगंध फसलों की खेती राज्य के किसानों में काफी लोकप्रिय हो रही है वर्तमान में 24,000 से अधिक कृषक इसकी खेती से लाभान्वित हो रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मिशन दालचीनी एवं तिमूर की घोषणा को मूर्तरूप देने के लिए प्रदेश में कुल 1.14 करोड पौध किसानों को निःशुल्क वितरित की जाएगी. मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा संगध पौधा केन्द्र निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करते हुए किसानों को उनकी आमदनी बढाने में सार्थक भूमिका निभाएगा ।

इस अवसर पर कृषि सचिव कृषि दीपेंद्र चौधरी, कैप निदेशक नृपेंद्र चौहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

  • Facebook
  • Twitter
  • Email
  • WhatsApp
  • Telegram
  • Facebook Messenger
  • Copy Link
Previous Post

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक कल, BL संतोष आ रहे

Next Post

प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल व पृथ्वी नाथ महादेव मन्दिर सेवा दल ने लगाये 100 पेड़

Next Post

प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल व पृथ्वी नाथ महादेव मन्दिर सेवा दल ने लगाये 100 पेड़

  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
Facebook Instagram Twitter

Powered by AMBIT +918825362388

Send this to a friend