हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार से लगातार भारी बारिश हो रही है. ऐसे में जगह-जगह पानी भर गया है और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. इससे यातायात पर भी असर पड़ रहा है. गाड़ियां घंटों-घंटों जाम में फंस रहीं. सोमवार को गुरुग्राम के लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ा. एनएच-48 पर चार किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारें दिखाई दीं.
सोमवार को हजारों गाड़ियां लाइन से जाम खुलने के इंतजार में रेंगते नजर आईं. गुरुग्राम में जारी बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शहर की सड़कें जलमग्न हैं और कॉलोनियों में पानी घुस गया है. यानी पूरा शहर ही पानी-पानी हो गया है. एनएच 48 की सर्विसलेन पर जलभराव के चलते गाड़ियों की रफ्तार थम गई है, लेकिन इस बाढ़ की वजह क्या है?