अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा युद्ध में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जहां वो गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए एक्टिव मोड में हैं. वहीं, खुद उन्हीं के देश में शिकागो में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शिकागो एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. बिगड़ते हालात के चलते राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को 300 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है. हालांकि, इलिनॉइस के गवर्नर जे.बी. प्रिट्ज़कर ने इस कदम का विरोध किया है.
ट्रंप ने नेशनल गार्ड को तैनात करने का निर्णय उस घटना के बाद लिया जिसमें संघीय आव्रजन एजेंटों (federal immigration agents) और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प के दौरान एक महिला को गोली लग गई.