ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. उसने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनसे 3 बल्लेबाजों- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन- के शतक का बड़ा हाथ रहा है.
साउथ अफ्रीका ने 19 साल बाद फिर देखा ऐसा दिन
ऑस्ट्रेलिया का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 434 रन का है, जो कि उसने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ बनाए थे. अब 19 साल बाद फिर से साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ उसने वनडे में अपने दूसरे सबसे बड़े स्कोर की भी स्क्रिप्ट लिखी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे में अपने सबसे बड़े स्कोर से इस बार 3 रन दूर गई.
10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 400 प्लस स्कोर
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया 10 साल के इंतजार के बाद 400 प्लस रन बनाए हैं. इससे पहले उसने आखिरी बार साल 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में 400 रन का आंकड़ा पार किया था. ऑस्ट्रेलिया ने तब 6 विकेट पर 417 रन बनाए थे, जो कि वनडे में उनका तीसरा बड़ा स्कोर है.
18 छक्कों के साथ बने 431 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ निकले 431 रन, ऑस्ट्रेलिया का भले ही दूसरा बड़ा स्कोर हो. पर वनडे क्रिकेट का ये 9वां सबसे बड़ा टोटल है. ट्रेविस हेड के 142 रन, मिचेल मार्श के पूरे 100 रन और कैमरन ग्रीन के 55 गेंदों पर खेली 118 रन की पारी बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 18 छक्के लगे, जो कि इन 3 बल्लेबाजों ने मिलकर ही मारे. इसमें 5-5 छक्के हेड और मार्श ने मारे जबकि 8 छक्के कैमरन ग्रीन ने जड़े.
10 साल बाद टॉप 3 ने वनडे में लगाया शतक
वनडे क्रिकेट में 10 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब उसके टॉप 3 ने शतक लगाया है. आखिरी बार 2015 में साउथ अफ्रीका के टॉप 3 ने वनडे में शतक लगाया है. साउथ अफ्रीका के लिए तब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले वनडे मुकाबले में हाशिम अमला, राइली रूसो और एबी डीविलियर्स ने शतक लगाया था.