देश भर में 22 और 23 अगस्त को बड़ी कार्रवाई करते हुए ED ने अवैध सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में ED ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग के विधायक केसी वीरेंद्र पप्पी को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 करोड़ कैश बरामद किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने करोड़ों रुपये के साथ-साथ 6 करोड़ के जेवरात, 10 किलोग्राम चांदी और 4 लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमों ने एक साथ 31 जगहों पर छापामारी की, जिनमें गंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं .
गोवा में भी ईडी ने पांच बड़े कैसीनो की तलाशी ली, जिनमें पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो शामिल हैं. ईडी ने यह दावा कि उन्होंने देश के अलावा विदेशों में भी काला धन इकट्ठा किया. केसी वीरेंद्र अपने सहयोगियों के साथ सिक्किम के गंगटोक गए थे. जहां पर वो कैसिनो के लिए जमीन को लीज पर लेने का काम कर रहे थे फिर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने 17 बैंक अकाउंट और 2 बैंक लॉकरों को भी फ्रीज कर दिया है.