राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इस समय पर्यटकों की भीड़ से पूरी तरह भर गया है. लंबे वीकेंड की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए देशभर से हजारों पर्यटक यहां पहुंचे हैं, लेकिन अब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर लंबा जाम, पेट्रोल पंप पर ईंधन की किल्लत और होटलों में नो रूम की स्थिति ने प्रशासन और स्थानीय लोगों दोनों की परेशानी बढ़ा दी है.
माउंट आबू में इस वीकेंड रिकॉर्ड संख्या में वाहन पहुंचे. बड़ी संख्या में गाड़ियों के पहुंचने से न केवल सड़कें जाम से पटी पड़ी हैं, बल्कि पेट्रोल पंप पर भी भारी भीड़ उमड़ आई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल पूरी तरह खत्म हो गया है. इस कारण वाहन चालक भारी दिक्कत का सामना कर रहे हैं. कई पर्यटक अपनी गाड़ियों को धक्का देकर पार्किंग स्थल तक ले जाते नजर आए.