उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक का शव उसी घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला. इस मंजर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. ये पूरा मामला बिंवार थाना इलाके के छानी बुजुर्ग गांव का है.
मृतक की पहचान धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति (25) में की गई है. मृतक छानी बुजुर्ग गांव का ही रहने वाला था. धर्मेन्द्र के घर में फंसी के फंदे से लटकता मिला तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव तो फांसी के फंदे पर लटका था, लेकिन उसके घुटने जमीन पर रखे थे. इससे पुलिस का माथा घूम गया.