आज शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को देशभर में सोने और चांदी के भाव में हलचल देखने को मिली. इस दिन सोने की कीमतों में हल्की तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी के रेट में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों के उतार-चढ़ाव और निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर बनी हुई है, जिसका असर घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ा है.
आज 24 कैरेट सोना कई शहरों में ₹1,00,760 प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार करता दिखा. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹92,300 से ज्यादा रही. कुछ शहरों में यह रेट इससे थोड़ा अधिक है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर यही स्तर बना हुआ है. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आज 22 कैरेट सोने का भाव ₹92,310 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि दिल्ली, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में यह ₹92,460 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।