हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है. नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गांव गढ़ी हरसरू और गांव साढराणा में अवैध रूप से पनप रही 3 कॉलोनियों पर बुधवार को बुलडोजर चला दिया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा. बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के बीच इस अभियान के दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया.
सबसे पहले तोड़फोड़ दस्ता गांव गढ़ी हरसरू में पहुंच गया. इस गांव में 2.6 एकड़ में अवैध रूप से दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं. दो मकानों का निर्माण चल रहा था. 10 मकानों के निर्माण के लिए डीपीसी डाली गई थी. सड़क का निर्माण कर दिया था. डीटीपीई अमित मधोलिया का आदेश मिलने के बाद बुलडोजर ने इन सभी अवैध निर्माण को मलबे में मिला दिया. सड़क को उखाड़ दिया