बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बिहार के चुनाव में मुख्य रूप से दो गठबंधन के बीच लड़ाई है. इसमें एक सत्ताधारी NDA गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन है, जिसे महागठबंधन भी कहा जाता है. पिछले एक हफ्ते से महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. अब जानकारी सामने आ रही है कि महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन गई है.
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले की बात करें तो राज्य की 243 विधानसभा सीटों में आरजेडी 130-135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. दूसरी ओर कांग्रेस 55-58 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती है. इसके अलावा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 14-18 सीटें दी जा सकती हैं जबकि लेफ्ट पार्टियां के हिस्से 30-35 सीटें जा सकती हैं.