रणजी ट्रॉफी 2025 में वैभव सूर्यवंशी की पहली पारी कमजोर टीम के आगे फेल हो गई. वैभव सूर्यवंशी ने स्टार्ट धमाकेदार किया. लगा कि उनका बल्ला रुकेगा नहीं. लेकिन, जब वैभव का बल्ला बोल रहा था, तभी एक गेंद पर वो अचानक क्लीन बोल्ड हो गए. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ है. अब वैभव सूर्यवंशी जितने काबिल बल्लेबाज हैं, उनके आगे अरुणाचल प्रदेश जैसी टीम को कमजोर ही आंका जाएगा. लेकिन, उस कमजोर टीम ने ही वैभव सूर्यवंशी को पटना की क्रीज पर बस 5 गेंदों का मेहमान बना दिया.
पटना में वैभव के साथ घट गई पुरानी घटना
बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर खेला जा रहा है. ये वही मैदान पर जिस पर बिहार के लिए खेली पिछली 4 पारियां वैभव सूर्यवंशी के लिए कुछ अच्छी नहीं रही थी. अब इस साल भी वैभव सूर्यवंशी के साथ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर वही हुआ, जो 20 महीने पहले यानी पिछले साल जनवरी में हुआ था.
मोइनुल हक स्टेडियम पर 5 पारियों में 50 रन भी नहीं
वैभव सूर्यवंशी फिर से एक बार पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 5 गेंदों में 14 रन ही बनाए. इससे पहले पटना के स्टेडियम में खेली फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 4 पारियों में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले थे. उनमें से 2 पारियों में तो उनका खाता भी नहीं खुला था. यानी, मोइनुल हक स्टेडियम पर अब तक खेली 5 पारियों में उन्होंने सिर्फ 45 फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोइनुल हक स्टेडियम में अपनी पहली पारी की शुरुआत धमाकेदार की थी. वो 280 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे. उन्होंने 14 रन ही बनाए मगर उसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे. मगर उस स्टार्ट को वो बड़ा रुप देने में नाकाम रहे.
मुकाबले की बात करें तो बिहार ने अरुणाचल की पहली पारी को 105 रन पर ही समेट दिया. इधर वैभव के जल्दी आउट होने का झटका बिहार को जरूर लगा. मगर उससे उबरकर उन्होंने अब बढ़त बना ली है.