न आतंक का आरोप, न गैंगस्टर का केस…फिर भी अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर 50 मिलियन डॉलर (करीब 4 अरब रुपए) ईनाम की घोषणा की है. ईनाम की यह राशि अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन और इस्लामिक स्टेट के अबु बकर अल बगदादी से दोगुना ज्यादा है.
अमेरिका ने इन दोनों ही आतंकवादियों पर 25 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने के लिए पानी की तरह पैसा क्यों बहाएगा?