RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, चोरों को हटाइए और BJP को भगाइए. हमारी पार्टी को जिताइए. किसी भी कीमत पर वोटों की चोरी करने वाली BJP को आने नहीं देना है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, खरगे जी सभी एकजुट होकर BJP को उखाड़ फेंकिए. लोकतंत्र को मजबूत कीजिए. राहुल गांधी, खरगे जी, तेजस्वी यादव जिंदाबाद.
लालू ने कहा, ‘लागल-लागल झुलनिया में धक्का..बलम लेके चलो कलकत्ता.’ लालू जब भी ये गाना गुनगुनाते हैं, तो उनका मकसद होता है कि विरोधी को ऐसा धक्का देंगे कि वो बहुत दूर चला जाएगा.