झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची में रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित जमीन पर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है. चंपई सोरेन का दावा है कि भूमि अधिग्रहण में नियमों का पालन नहीं हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन में हजारों ग्रामीणों के जुटने की आशंका के चलते वाटर कैनन और रबर बुलेट जैसी व्यवस्था की गई है. यह विरोध भूमि अधिग्रहण कानूनों और सीएनटी एक्ट के उल्लंघन के खिलाफ है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज रांची में रिम्स के लिए प्रस्तावित जमीन पर हल चलाने वाले हैं, इसके बाद वे यहां धान की रोपाई भी करेंगे. ये उनका कोई कार्यक्रम नहीं है बल्कि विरोध प्रदर्शन का तरीका है.