उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी (होली का मैदान) इलाके से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार रात 20 वर्षीय युवक की उसके पड़ोसियों ने रंजिश के चलते बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवू ठाकुर के रूप में हुई है. मृतक रेलवे की एक प्राइवेट कैंटीन में काम करता था.
परिवारवालों का आरोप है कि लंबे समय से पड़ोसियों के साथ संपत्ति को लेकर रंजिश चली आ रही थी. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोस में रहने वाले अंकित, अनु, मनु, चंकी, बाबू, हरिओम और नमन ने युवक के घर में घुसकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल देवू की मौके पर ही मौत हो गई.