बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल बना हुआ है. कांग्रेस नेता और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र में जारी हिंदी-मराठी विवाद, बिहार चुनाव, तेजस्वी यादव, असदुद्दीन ओवैसी और गाड़ी पर नहीं चढ़ने देने समेत कई मसलों पर खुलकर बात की. उन्होंने भाषा विवाद को लेकर राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि वह मुंबई जाकर उनके खिलाफ लड़ेंगे.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे हिंदी-मराठी विवाद पर जो कह रहे हैं, से जुड़े सवाल पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हिंदी भाषी और बिहार-झारखंड को जो भी चैलेंज करेगा, हम मुंबई जाकर राज ठाकरे के खिलाफ लड़ेंगे. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि वह बिहार में एक भी मराठी संस्था को चलने नहीं देंगे. बंद कर देंगे.