मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर हलचल तेज हो चली है. आने वाले दिनों में इसका चुनाव होने वाला है. यही कारण है कि इसको लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. ऐसा माना जा रहा है इस बार एसोसिएशन की कमान सिंधिया राजघराने को मिल सकती है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. आर्यमन सिंधिया फिलहाल ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष की भूमिका में काम कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा 2 सितंबर को होने वाली है. इस पद को लेकर फिलहाल महानआर्यमन सिंधिया ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. अब तक किसी और का नाम सामने नहीं आया है. अगर आने वाले दिनों में किसी का नाम सामने नहीं आता है तो महान आर्यमन का निर्विरोध चुना जाना तय है.