सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. BSF ने बड़ा एक्शन लेते हुए गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक इंजन लगी देशी नाव को भी जब्त किया गया है. बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई शनिवार को कोरी क्रीक इलाके में स्थित सीमा चौकी के सामान्य क्षेत्र में की गई. विशेष सूचना में एक संदिग्ध नाव की मौजूदगी की जानकरी प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर ही तलाशी अभियान चलाया गया.
बीएसएफ ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा कि इस तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को वहां एक इंजन युक्त देशी नाव मिली और 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया है. वहीं आस-पास के इलाको की तलाशी भी ली गई है. बताया गया है कि ये मछुआरे पड़ोसी देश के सिंध प्रांत के सुजावल जिले से हैं और ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं. उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 68वीं बटालियन के नियंत्रण वाले सामान्य क्षेत्र में पकड़ा गया.