भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख वी नारायणन ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने 2040 तक भारतीयों को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य रखा है, जबकि उसका पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान मिशन ‘गगनयान’ 2027 में लॉन्च होने वाला है.
नारायणन ने कहा कि वर्तमान में कई महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष परियोजनाएं और क्षेत्र सुधार चल रहे हैं, जिनमें 2035 तक एक राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और 2026 तक तीन मानवरहित ‘गगनयान’ मिशन शामिल हैं, जिनमें से पहला मिशन दिसंबर 2025 में पूरा होने वाला है, जिसमें एक अर्ध-मानव रोबोट ‘व्योममित्र’ शामिल है.