देश के एक फेमस यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिस यूट्यूबर को धमकी दी गई है उसका नाम सौरभ जोशी है. सोरभ जो एक मेल के जरिये पांच करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है. सोरभ को एक धमकी भरा मेल भाऊ गैंग की तरफ से आया है. सौरभ ने पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही सुरक्षा मांगी है.
पुलिस ने सौरभ की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. सौरभ उत्तराखंड के हल्दवानी के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 सितंबर को उनको धमकी भरा मेल भेजा गया. मेल जिसने भेजा, उसने बताया कि वो भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ है. मेल भेजकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी. इतना ही नहीं धमकी दी कि अगर पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो गोली मार देंगे.
सौरभ को धमकी का ये पहला मामला नहीं
दरअसल, भाऊ नाम का व्यक्ति दिल्ली में रहता है. वो छोटा डॉन के नाम से फेमस है. मामले में पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. सौरभ को जो मेल आया है, उसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. गौरतलब है कि यूट्यूबर सौरभ को कोई पहली बार इस तरह की धमकी नहीं दी गई है. इससे पहले भी सौरभ को इस तरह की धमकी मिल चुकी है.
पिछले साल भी मिली थी यूट्यूबर को धमकी
पिछले साल नंवबर के महीने में उनके ही एक फैन अरूण कुमार, जोकि बंदायु के रहने वाले है. उन्होंने कॉलोनी में जाकर सौरभ को धमकी भरा पत्र थमाया था. जो पत्र सौरभ को उनके फैन ने थमाया था वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से था. हालांकि 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी ने पैसों के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से पत्र लिखा था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसका कोई नाता नहीं था.