मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में शिवपुरी पोहरी रोड पर घर से भागते समय मामी-भांजे की बाइक फिसल गई. हादसे में प्रेमी युगल के साथ-साथ महिला की एक बेटी भी घायल हुई है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सिरसौद के चाहर निवासी राजू कुशवाह की पत्नी 30 साल की अंजली के रिश्ते में भांजे लगने वाले सालौदा मजापुर निवासी नरेंद्र कुशवाह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते दोनों ने घर से भागने का प्लान तैयार कर लिया. इसी क्रम में रविवार को अंजली घर से शौच करने के बहाने अपने बेटे और बेटी को लेकर निकली. पूर्व निर्धारित प्लान के तहत नरेंद्र कुशवाह अपनी मोटर साइकिल लेकर गांव के बाहर आ गया. अंजली और नरेंद्र दोनों बच्चों को बाइक पर बिठाकर वहां से शिवपुरी की तरफ भागे, इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.