उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-31 में प्रेसीडियम स्कूल की छठी क्लास की छात्रा की 4 सितंबर को मौत हो गई थी. मृतक बच्ची की पहचान 10 साल की तनिष्का शर्मा के रूप में हुई थी, जो सेक्टर-51 की रहने वाली थी. उसके परिजन ने बताया कि तनिष्का शर्मा को उन्होंने 4 सितंबर को स्कूल भेजा था, जिसके बाद उन्हें कॉल आई कि आपकी बेटी बेहोश हो गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि तनिष्का की मौत हो गई है.
अब तनिष्का की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि तनिष्का की मौत से पहले आखिरी कुछ पलों में उसके साथ क्या हुआ. ये सभी के सामने आना चाहिए और वह सच जानना चाहती हैं. तनिष्का की मौत को लेकर उसके परिजन लगातार कह रहे हैं कि तनिष्का की मौत स्कूल में हुई. अब जो वीडियो तनिष्का की मां तृप्ता शर्मा का सोशल मीडिया पर सामने आया है. वह तेजी से वायरल हो रहा है.
तनिष्का की मां ने वीडियो में क्या कहा?
तृप्ता वीडियो में कह रही हैं, “मेरा नाम तृप्ता शर्मा है. मैं तनिष्का शर्मा की मां हूं. मेरी फूल जैसी बेटी थी. वह प्रेसीडियम स्कूल, सेक्टर-31 नोएडा में छठी क्लास के सेक्शन B में पढ़ती थी. चार सितंबर की सुबह मैंने खुद अपनी बेटी को स्कूल छोड़ा था. उस दिन स्कूल में टीचर्स डे की सेलिब्रेशन था. इसके बाद सुबह करीब 11:30 बजे मुझे टीचर का कॉल आया और उन्होंने बताया कि आपकी बेटी बेहोश हो गई है. हम उसे कैलाश अस्पताल ले जा रहे हैं. आप भी तुरंत वहीं आ जाइए.”
तनिष्का की मां ने बताया कि इसमें बाद मैं तुरंत कैलाश अस्पताल पहुंची. वहां डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरी बेटी की मौत हो गई है. ये सुनते ही मैं बुरी तरह टूट गई. मेरी फूलों जैसी बेटी थी, मैंने उसे परियों की तरह पाला था. मैंने अपने हाथों से उसका अंतिम संस्कार किया है. जो दर्द मैं महसूस कर री हूं. उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. आज मेरी बेटी को गए हुए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं. मैंने उसे स्कूल छोड़ा था. वही स्कूल जो बच्चों के लिए सेकेंड होम की तरह होता है, जहां हम ये सोचकर बच्चों को भेजते हैं कि वह सुरक्षित रहेंगे. उसी स्कूल में उसकी मौत हुई है.
तृप्ता ने कहा- “मुझे सच जानना है”
तनिष्का की मां आगे कहती हैं कि मेरी बेटी अब वापस तो नहीं आएगी, लेकिन मेरी बेटी के साथ आखिरी के मिनटों में क्या हुआ. ये जानने का हक मुझे है. ये सबके सामने आना चाहिए. मैं सिर्फ अपनी बेटी के लिए न्याय चाहती हूं और मुझे सिर्फ सच जानना है. इसके साथ ही ये भी कहा कि घटना के समय, स्कूल की ओर से कहा गया था कि बच्ची के गले में खाना फंसने से उसकी मौत हुई है.
8 सितंबर को दर्ज कराई थी शिकायत
तनिष्का की मां ने 8 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और तनिष्का की मौत कैसे हुई. इसकी जांच की मांग की थी. तनिष्का की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई और मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. तनिष्का के परिजन ने बताया कि 2019 में उसके पिता की मौत के बाद तृप्ता ने ही उसकी परवरिश की थी. तनिष्का की मां ने बताया था कि टीचर्स डे के सेलिब्रेशन से एक दिन पहले तनिष्का बहुत खुश और एक्साइटेड थी. वह मेरी दुनिया थी. वह मेरे जीने की इकलौती उम्मीद थी. वह पूरी तरह स्वस्थ और खुशमिजाज बच्ची थी.
सीसीटीवी फुटेज शेयर करने से किया इनकार
तनिष्का के परिजन ने कहा कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें बेटी की मौत की असल वजह नहीं बताई जा रही है. कुछ टीचर्स ने बताया कि तनिष्का कैंटीन में खाना खाते समय बेहोश हुई थी तो कुछ ने कहा कि वह सीढ़ियों पर जाते हुए बेहोश हुई थी. वहीं स्कूल के कुछ बच्चों ने कहा कि वह खेलते-खेलते बेहोश हो गई थी, जिसके बाद कुछ टीचर्स तनिष्का को लेकर नीचे आए थे.
परिजन का कहना है कि सभी अलग-अलग कहानी बता रहे हैं. कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ कह रहा है, लेकिन असल वजह कोई नहीं बता रहा है. तनिष्का की मां ने कहा कि स्कूल ने कई बयान दिए हैं और मेरे साथ कोई भी सीसीटीवी फुटेज शेयर करने से इनकार कर दिया है. परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल ने तनिष्का को अस्पताल के बजाय कैंपस के मेडिकल रूम में ले जाकर इलाज में देरी की.
18 दिन बाद भी दर्ज नहीं की गई FIR
वहीं प्रेसिडियम स्कूल के एक प्रवक्ता ने सोमवार को परिजन के आरोपों पर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम पुलिस और परिवार के साथ सहयोग कर रहे हैं. सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं. नोएडा पुलिस ने पुष्टि की है कि इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. अपनी मासूम बच्ची की मौत के बाद मां तृप्ता के मन में तनिष्का की मौत को लेकर कई सवाल हैं. तनिष्का की मौत को करीब 18 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में FIR इसलिए दर्ज नहीं की गई है. क्योंकि मामले की जांच जिला स्कूल इंस्पेक्टर कर रहे हैं.
नोएडा के जिला स्कूल इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल का निरीक्षण करने पर निगरानी में लापरवाही सामने आई. जिस जगह पर छात्रा गिरी थी, वह सीढ़ियों के पास गलियारे का किनारा था और वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. हालांकि, पुलिस सीसीटीवी डीवीआर सिस्टम अपने साथ ले गई है. अभी तक किसी और तरह की चूक सामने नहीं आई है.