आजकल शेयर बाजार में रोज उथल-पुथल मची रहती है. कभी किसी कंपनी के शेयर गिरते हैं तो कभी बाजार एकदम नीचे आ जाता है. ऐसे में आम आदमी सोच में पड़ जाता है कि अपने मेहनत के पैसे को कहां लगाएं, जहां नुकसान का डर न हो और मुनाफा भी ठीक-ठाक मिले. इसी जरूरत को देखते हुए सरकार ने एक भरोसेमंद स्कीम बनाई है—पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD). इसमें न तो शेयर बाजार जैसा खतरा है और न ही किसी तरह का टेंशन. पैसा भी सुरक्षित रहता है और तयशुदा ब्याज भी मिलता है.
मामूली रकम से शुरू कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें निवेश करने के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं होती. सिर्फ 1,000 रुपये से शुरुआत की जा सकती है. कोई ऊपरी सीमा नहीं है, जितना चाहें उतना पैसा इसमें जमा किया जा सकता है. और सबसे अच्छी बात ये कि यह योजना सरकार द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित है. यानी आपका पैसा डूबेगा नहीं, चाहे कुछ भी हो जाए.
5 साल में 10 लाख पर मिलेंगे करीब 4.5 लाख रुपये ब्याज
अब बात करते हैं सबसे अहम सवाल की—कितना मिलेगा फायदा? अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये को 5 साल के लिए इस योजना में लगाता है तो उसे 7.5% की सालाना ब्याज दर के हिसाब से कुल मिलाकर 4,49,949 रुपये का ब्याज मिलेगा. मतलब, 5 साल बाद उसे 14,49,949 रुपये मिलेंगे. ब्याज हर तीन महीने में जुड़ता है, जिससे कमाई और ज्यादा हो जाती है. इस तरह से आपका पैसा बिना किसी जोखिम के लगातार बढ़ता रहता है.
टैक्स में भी मिलेगी राहत, बीच में पैसा निकालने की सुविधा भी
अगर आप इस योजना को 5 साल तक चलाते हैं, तो आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है. अगर किसी वजह से आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो 6 महीने बाद इस योजना से पैसा निकाला जा सकता है. हां, थोड़ी बहुत कटौती हो सकती है, लेकिन पैसा आपको मिल जाएगा. और हां, जब 5 साल पूरे हो जाएं तो इसे ऑटोमैटिक रिन्युअल भी किया जा सकता है. यानी अगर आप चाहें तो बिना कोई झंझट के इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
आम आदमी के लिए क्यों है ये स्कीम फायदेमंद?
जब बाजार डांवाडोल हो, तब किसी ऐसी जगह पैसा लगाना जहां जोखिम बिल्कुल न हो और ब्याज भी अच्छा मिले, सबसे समझदारी भरा कदम होता है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम खास उन्हीं लोगों के लिए है जो पैसा लगाकर चैन की नींद सोना चाहते हैं. न तो कंपनी डूबने का डर, न ही शेयर गिरने की टेंशन. सरकार की गारंटी, पक्की ब्याज दर और बिना टेंशन पैसा बढ़ाने का तरीका—यही है इस योजना की सबसे बड़ी ताकत.