उत्तराखंड समेत तमाम पहाड़ी राज्यों में इन दिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बादल फटने के कारण हालात खराब बने हुए हैं. आए दिन हो रहे लैंडस्लाइड ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. इसी लैंडस्लाइड के दौरान बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी बाल-बाल बचे हैं. उनके सामने ही पूरा पहाड़ भरभराकर गिर गया. हालांकि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई लेकिन अगर वे आगे बढ़ते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखते ही देखते पहाड़ का मलबा सड़क पर जमा हो गया. इस दौरान सड़क पर कई वाहन भी मौजूद थे. हालांकि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया पाया, लेकिन इस तरह पहाड़ गिरने की घटना ने लोगों को डरा कर रख दिया है.