मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. ये मामला सामूहिक आत्महत्या का है. चारों सदस्यों की मौत जहर खाने से हुई है. घटना खुरई शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को बरामद पर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है, जिसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों में एक शख्स, उसकी मां और दो बच्चे शामिल हैं. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. परिवार टीहर गांव से दूर खेत में बने मकान में रहता था. जानकारी के अनुसार, टीहर गांव में बीती रात एक खेत में बने मकान में रहने वाले मनोहर सिंह लोधी की मां और बेटे के शव मिले.