उत्तर प्रदेश के इटावा में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते थाना बकेवर पुलिस को बीती रात एक सफलता हासिल हुई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर चंदू उर्फ चंद्रशेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर चंदू इटावा के सूजीपुरा थाना भरथना का रहने वाला है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया. मौके से चोरी का महिंद्रा ट्रैक्टर, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए. इस मुठभेड़ में एक आरोपी भागने में सफल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसे मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा.