पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली है और चूंकि 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो बीजेपी ने एक भव्य रैली का आयोजन करने का प्लान तैयार किया. लगभग 1 लाख लोग रैली में जुटाने का लक्ष्य रखा गया.
आप नेता ने कहा कि पिछले 6 महीने में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता के साथ जो व्यवहार किया, दिल्ली की जनता की जो हालत बना दी है, उससे दिल्ली की जनता इतनी नाराज है, कि लोग प्रधानमंत्री की रैली में नहीं जाना चाहते.