यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हरियाणा पुलिस ने ज्योति को 16 मई को अचानक गिरफ्तार किया था. करीब 3 महीने बाद अब पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि ज्योति लंबे समय में जासूसी कर रही थी. दावा किया गया कि ज्योति ने पाकिस्तान एजेंट्स को गोपनीय सूचनाएं लीक की हैं.
हिसार पुलिस की तरफ से करीब 2500 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है. हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने चार्जशीट फाइल की है. चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया कि ज्योति पाकिस्तान के लिए टूल किट के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी. इसके साथ ही वह पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ लगातार संपर्क में थी.