जम्मू कश्मीर में बादल फटने से आई तबाही के बाद आज भी जम्मू में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 5 दिन और तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 22 और 23 अगस्त को जम्मू में झमाझम बारिश का अलर्ट है. वहीं 19 और 20 अगस्त को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
दिल्ली में सोमवार को बारिश का दौर थम गया और दिन भर तेज धूप खिली रही. इससे दिल्ली वालों को एक बार फिर गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 24 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आगे तापमान में गिरावट आने की आशंका है.