उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक अस्पताल में ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख-सुनकर हर कोई हैरान हो उठा और कलयुग के संबंधों को कोसने लगा. यहां अस्पताल में भर्ती होने आई प्रसूता ने जब मृत कन्या को जन्म दिया तो उसके पति ने न सिर्फ बच्ची को अपना मानने से ही इनकार कर दिया, बल्कि उसका डीएनए टेस्ट तक कराने की जिद पर अड़कर वहां बवाल काटने लगा.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आखिरकार थक हारकर पोस्टमार्टम के लिए नवजात के शव को आधी रात में मर्चरी भिजवाया. ये पूरा मामला सैदपुर महिला अस्पताल का है. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है. सैदपुर तहसील के बड़िहारी गांव की रहने वाली आरती देवी की शादी 2 साल पहले वाराणसी के धौरहरा निवासी धनंजय पुत्र राधेश्याम से हुई थी.