गुरदासपुर: पति के अवैध संबंधों से परेशान एक महिला ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। इस संबंध में धारीवाल पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं।
इस संबंध में सब-इंस्पेक्टर सुलखन राम ने बताया कि वरियाम मसीह पुत्र बंता मसीह निवासी गांव मरड़ थाना बटाला ने बयान दिया कि उसकी बेटी रंजीत की शादी 2 साल पहले प्रेम नगर गुरदासपुर निवासी आरोपी सर्बदियाल से हुई थी। उनका एक साल का बेटा है। आरोपी का अपने पहले हुए विवाह के साले की पत्नी पूनम निवासी आलेचक्क के साथ अवैध संबंध था, जिसका उसकी बेटी विरोध करती थी। बीते दिन आरोपी पति सर्बिदयाल, लक्की पुत्र नवाब, जोया पत्नी लक्की निवासी प्रेम नगर गुरदासपुर, पम्मी पत्नी जोसेफ मसीह निवासी मेहताबपुरा थाना मुकेरियां, पूनम पत्नी काली निवासी आलेचक्क थाना सदर गुरदासपुर ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। इस पर उसकी बेटी रंजीत ने उपरोक्त आरोपियों से परेशान होकर नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरयाम मसीह के बयानों पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पति सबदियाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।