बमियाल: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब पंजाब में भी साफ नज़र आने लगा है। जिस तरह ब्यास और सतलुज दरियाओं ने किनारे के गांवों में भारी तबाही मचाई है, उसी तरह भारत–पाकिस्तान बॉर्डर से लगे बमियाल इलाके का जलालिया दरिया भी पिछले दो हफ्तों से लगातार नुकसान पहुंचा रहा है।
आज फिर अचानक दरिया का पानी बहुत बढ़ गया, जिससे बमियाल से पठानकोट को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया और बीच सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया। इसके चलते सरहद के गांवों का पठानकोट से संपर्क पूरी तरह कट गया है। खासकर व्यापारियों और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों के लिए भी यह दरिया बड़ा खतरा बना हुआ है। आकार में छोटा होने के बावजूद जब इसमें पानी आता है, तो आसपास के कई गांव जैसे अनियाल, रमकल्लवा, मंगवाल मोड़, काशी बमवा और जैतपुर में भारी नुकसान करता है। इन गांवों के कई घरों में पानी घुस चुका है।
भारत–पाकिस्तान बॉर्डर पर लगी फेंसिंग को भी जलालिया दरिया कई बार नुकसान पहुंचा चुका है। अब तीसरी बार बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद खबर है कि काशी बमवा बीओपी और जैतपुर बीओपी (BSF चौकियां) में भी पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।