प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 अगस्त को हरियाणा को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. इन परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली और एनसीआर वालों के लिए राहत होने वाली है. शुरू किए गए नए एक्सप्रेस वे में गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक बने देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल हैं. इन सड़क परियोजनाओं के शुरू होने के बाद लोगों को जाम से काफी राहत मिलने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रोहिणी में लगभग ₹11,000 करोड़ की लागत से दो प्रमुख नेशनल हाईवे का उद्घाटन किया. इस परियोजना को बनाने का उद्देश्य ही दिल्ली एनसीआर के और गुरुग्राम के लोगों को जाम से मुक्ति देना था. इन परियोजनाओं की शुरुआत से माल ढुलाई का काम आसान होने वाला है.