नोएडा वालों के एक अच्छी खबर आ रही है. सेक्टर-142 से 38A बोटेनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन के विस्तार को पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है. ये एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट होगा. इस रूट पर आठ नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. परियोजना पर केंद्रीय मंत्रालय की ओर से भी मुहर लगाई जा चुकी है.
हालांकि अभी इस परियोजना पर केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम मुहर लगेगी. पीआईबी से इसे मंजूरी मिल गई है. ऐसे में प्रस्ताव कैबिनेट के पास जान तय माना जा रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम ने 30 जुलाई को पीआईबी के सामने इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया था. बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे तेजी से हो रहे विकास के बारे में बताया गया था.