कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार मुखर हैं. इस बीच बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस नेता ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. करीब 1300 किलोमीटर लंबी यात्रा का आज मंगलवार को तीसरा दिन है. यह यात्रा आज नवादा में रहेगी. राहुल यहां 2 जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे. दक्षिणी बिहार में पड़ने वाले नवादा जिले की सियासत आखिर क्या कहती है और किस गठबंधन की स्थिति यहां पर मजबूत है.
राहुल गांधी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में रविवार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, और इस दौरान चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. कल गयाजी में आयोजित जनसभा में राहुल ने चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि केंद्र और बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो ‘वोट चोरी’ के आरोप में मुख्य चुनाव आयुक्त (ज्ञानेश कुमार) और चुनाव आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.