मध्य प्रदेश के इंदौर से खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में बॉयफ्रेंड से विवाद के बाद एक प्रेमिका ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. प्रेमिका खरगोन की रहने वाली बताई जा रही है. गनीमत रही कि नीचे लगे तारों में उलझ जाने के कारण उसकी जान बच गई. हालांकि हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
पुलिस के अनुसार, युवती बुधवार देर रात अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची थी. वहां, दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. युवती का आरोप है कि आवेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है. और लंबे समय से उसे धोखा दे रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई. युवती का कहना है कि जब उसने आपत्ति जताई तो आवेश ने उसका मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की.