बिहार के पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. मंगलवार की सुबह मेहंदीगंज थाने के काठ के पुल के पास ट्रेन की पटरी पर एक युवक का शव मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची मेहंदीगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक युवक की पहचान मेहंदीगंज के रहने वाले ओम मेहता के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दरअसल, मृतक युवक ओम मेहता ने मरने से पहले अपनी मौत का जिम्मेदार अपने दोस्त मोहित को बताया. ओम मेहता ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और बताया कि मोहित उसका दोस्त गद्दार है और उसके साथ गद्दारी की है, जिसकी वजह वह आत्महत्या कर रहा है.