उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बीएससी नर्सिंग के छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्र उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था. मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय आयुष दयाल के रूप में हुई है. उसका शव सहसपुर क्षेत्र में एक झरने के पास संदिग्ध हालत में मिला. परिजनों ने मामले में हत्या का शक जताया है. इसके आधार पर पुलिस ने आयुष के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
मुरादाबाद के रहने वाले आयुष दयाल देहरादून के एक मेडिकल संस्थान में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को आयुष अपने तीन दोस्तों नितेश, अभय और विधान के साथ सहसपुर घूमने गया था. इसके बाद आयुष अचानक लापता हो गया. उसके दोस्तों ने पहले उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की और परिजनों को भी इसकी सूचना दी.