फिरोजपुर : प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर मोगा सड़क पर घल्लखुर्द की जौड़ी नहरों में एक मां ने अपने करीब डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। लोगों द्वारा कड़ी मेहनत करने के बाद मां बेटे के शव नहर से निकाल लिए गए हैं। इस अवसर पर लड़की के परिवार वालों ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाएं और कहा कि उनकी बेटी ने बड़ी दुखी होकर अपनी जान दी है। उनकी बेटी की 2 बेटियां और 2 लड़के थे और उनके घर में अक्सर क्लेश रहता था जिससे उनकी बेटी बहुत परेशान रहती थी ।
दूसरी और इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पुलिस द्वारा मां बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिए गए हैं । थाना घल्लखुर्द के घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि लड़की के पारिवारिक सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।