सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की परमिशन मिलने के बाद राजनीतिक बयान बाजी भी तेज हो गई है. कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मंजिंदर सिंह सिरसा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से दिल्ली NCR को दीपावली के पावन पर्व पर वंचित रखा जाता रहा है. एक ही धर्म के ऊपर ऐसा अत्याचार क्यों किया जा रहा था. जबकि पूरी दुनिया में इजाजत है.
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट को आग्रह किया कि ग्रीन पटाखे की इजाजत मिले. मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं. कोर्ट ने आज कुछ प्रतिबंध के साथ इजाजत दी है.”