दिल्ली में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया. मोती नगर में एक थार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. थार मालिक की पहचान अमरिंदर सिंह सोढ़ी के रूप में हुई है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं मृतक की पहचान 40 साल बेचू लाल के रूप में हुई है, जो दिल्ली के प्रेम नगर का रहने वाला था.