दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी है. रविवार को भी दिल्ली में आसमान में काले बादल छाए रहे और कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. अब मौसम विभाग की ओर से आज भी दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश का ये सिलसिला अगले 7 दिन तक चलता रहेगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने अलग-अलग क्षेत्रों में खूब तबाही मचाई है. औट तहसील के कुछ स्थानों पर फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबे और बाढ़ के पानी के आने की वजह से बंद हो गया है. किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है. अब मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में फिर से मनाली समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.