उत्तराखंड में आसमानी आफत का दौर जारी है. उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है. कई जिलों में सोमावर से लगातार भारी बारिश हो रही है. देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने की घटना हुई, जिससे भारी तबाही हुई. होटलों को नुकसान हुआ, कई घरों में पानी घुस गया. कई लोग लापता हो गए. इससे कई नदियों में भी उफान है. मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कई जिलों में आगे भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा बरकोट, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, जोशीमठ, लैंसडोन, मुक्तेश्वर, मसूरी, नैनीताल, पंतनगर, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, टिहरी औऱ उत्तरकाशी में 20 सितंबर तक भारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बद्रीनाथ, रुड़की, बागेश्वर, भीमताल, बिनसार, चंबा, धनौल्टी, धारचूला, हेमकुंड साहिब, काशीपुर, गंगोत्री, मुनस्यारी, रानीखेत, रामनगर, गोपेश्वर, हल्द्वानी, देवप्रयाग, हर्षिल में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है.