दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन में तेज धूप खिल रही है, जिससे दिन में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि रात के समय दिल्ली वालों को ठंड महसूस हो रही है. यानी दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड पड़ रही है. ऐसे में दिल्ली में लोगों ने एसी और कूलर चलाने भी बंद कर दिए हैं. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आगे भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दिल्ली में 5 दिन तक आसमान साफ रहेगा.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 19 अक्टूबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बने रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान दिल्ली में मौसम एकदम साफ रहेगा. दिल्ली में तेज हवाएं चलने की भी संभावना नहीं है.