ट्रंप के गाजा युद्ध खत्म करने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर हमास और इजराइल के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता मिस्र के शर्म अल-शेख में जारी है. हमास ने भले ही प्रस्ताव की सभी बंधकों को रिहा करने वाली शर्त को मान लिया है, लेकिन वह कई दूसरे बिंदुओं पर सहमत नहीं है. हमास ने दूसरे दिन की वार्ता पूरी होने पर इजराइल से गाजा युद्ध खत्म करने की ‘गारंटी’ मांगी है.
युद्ध शुरू होने की दूसरी वर्षगांठ पर व्हाइट हाउस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि गाजा समझौते की वास्तविक संभावना है, क्योंकि मंगलवार को मिस्र के रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में वार्ता समाप्त हो गई. भले ही ट्रंप कह रहे हों की समझौता हो जाएगा, लेकिन वह इस बात की गारंटी नहीं दे रहे हैं कि समझौता टिका कब तक रहेगा और इजराइल गाजा से बाहर कब तक निकल जाएगा. शांति मसौदे में ट्रंप ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है, जो पूरी तरह इजराइल के पक्ष में है. जिसपर हमास को भरोसा नहीं हो पा रहा है.