झारखंड में लोहरदगा जिले के भंडरा थाना थाना के गड़रपो पंचायत अंतर्गत संचालित एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर अपने ही स्कूल में यूकेजी में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. टीचर द्वारा की गई पिटाई के कारण मासूम बच्चे के हाथ की एक उंगली टूट गई है, जबकि बच्चे के पैर में भी गंभीर चोट लगी है. बच्चे का नाम प्रिंस उरांव है.
बच्चे की पिटाई करने वाली शिक्षिका का नाम क्रांति किरण कीड़ों बताया जा रहा है. बच्चे की पिटाई को लेकर पीड़ित के पिता सुकरा उरांव ने जिले के भंडारा थाने में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका आठ साल बेटा प्रिंस उरांव, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में यूकेजी में पढ़ाई करता है. वो स्कूल द्वारा संचालित हॉस्टल में ही रहता है.