आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वायरल फोटो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, तेज प्रताप के फेसबुक पर अनुष्का यादव के साथ उनके 12 साल के रिश्ते की बात सामने आई थी. साथ ही दोनों का साथ का फोटो भी वायरल हो गया था. इसी के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. वहीं, अब इस मामले में तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है.
आकाश यादव पर तेज प्रताप ने बड़ा आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने दावा किया है कि आकाश यादव ने उनकी तस्वीर वायरल की. उन्होंने कहा, यह सब जयचंद हैं. इन सब लोगों ने मिलकर हमें बदनाम करने का काम किया है. आए दिन फोटो को वायरल कर देना, यह ही इन सब लोगों का काम है.