देश की राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां जेल में बंद गैंगस्टर सलमान त्यागी (Gangster Salman Tyagi Suicide Case) ने आज कथित तौर पर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी है. सलमान के शव को सेल में बेडशीट से लिपटा हुआ पाया गया है. सलमान पश्चिमी यूपी का बड़ा गैंगस्टर माना जाता था. वो नीरज बवाना से लॉरेंस बिश्नोई तक के लिए काम कर चुका था.
सलमान मंडोली जेल में मकोका के मामले में बंद था. सलमान त्यागी पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज थे. फिलहाल जेल प्रशासन ने सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के अनुसार, अभी तक जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि सलमान त्यागी ने आत्ममहत्या क्यों की?