लोकसभा में आज यानी बुधवार को 130वां संशोधन बिल पेश होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसे पेश करेंगे. राजनीति में अपराध को रोकने की दिशा में सरकार का यह एक बड़ा कदम है. कानून के दायरे में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक होंगे. गिरफ्तार या हिरासत पर मंत्री और मुख्यमंत्री हटाए भी जा सकेंगे. इसके अलावा 30 दिन तक न्यायिक हिरासत पर मंत्री पद भी जाएगा.
हालांकि, इस बिल के पेश होने पर हंगामा के आसार हैं. लेकिन गृहमंत्री द्वारा इस बिल को लोकसभा में पेश करने के साथ ही संयुक्त संसदीय समिति को भेजे जाने का आग्रह किया जाएगा. लिहाजा सभी दल शांत भी हो जाएंगे. आइए जानते हैं 130वें संविधान संशोधन के कुछ प्रमुख पहलू…