मध्य प्रदेश के खंडवा से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने रात के समय पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे पत्नी की मौत हो गई. जब पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला किया, तब वो गहरी नींद में सो रही थी. दरअसल, घर में जेठ की मौत होने से शोक का माहौल था. ऐसे में महिला दूसरे कमरे में सोने जा रही थी. पति ने कहा- मेरे साथ सोने चलो. तब पत्नी ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि घर पर लोगों की भीड़ है. ऐसे में आपके साथ अलग से सोना अच्छा नहीं लगेगा.
बस इसी बात पर पति नाराज हो गया. उसने पत्नी को जान से ही मार डाला. बाद में वो वहां से भागा नहीं. बल्कि लाश के पास ही बैठा रहा. लाश देख परिवार के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जब पुलिस को उसने हत्या का कारण बताया तो वो भी चौंक गए.